अब योगा डे के लिए योगा इंस्ट्रक्टरों को भी ट्रेनिंग देगा प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2016 - 10:31 AM (IST)

चंडीगढ़। 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों के बीच यूटी प्रशासन ने शहर के योग इंस्ट्रक्टरों को भी ट्रेनिंग देने का फैसला किया है। यह ट्रेनिंग 11 से 13 मई तक सेक्टर 16 के क्रिकेट स्टेडियम में शाम 6 से 7 बजे तक होगी। 45 मिनट की इस ट्रेनिंग में आने वाले इंस्ट्रक्टरों को आयूष मंत्रालय द्वारा योग के नियमों के बारे में बताया जायेगा। 
प्रशासन ने शहर के योग विद्या महासमिति, ब्रहर्षि योग ट्रेनिंग कॉलेज, इंटरनेशनल ब्रहर्षि मिशन, चंडीगढ़ योग अकादमी, आर्ट एंड लिविंग व ऐशा फाउंडेशन के इंस्ट्रक्टरों को प्रोग्राम की सूचना दे दी है। ये इंस्ट्रक्टर बाद में 21 मई को शहर के विभिन्न हिस्सों यानी स्कूल, कॉलजों, संस्थानों, पार्कों और ऑफिस में योग वर्कशॉप आयोजित करेंगे जिसमें हर आयु वर्ग का व्यक्ति इसमें शामिल हो सकेगा। इन वर्कशॉप से तैयार होने वाले योग विशेषज्ञ योग दिवस इंस्ट्रक्टरों को सहयोग करेंगे। शहर के तमाम कॉलजों और स्कूलों में योगासनों की खास ट्रेनिंग भी शुरू हो चुकी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News