किरण ने लोकसभा में चंडीगढ़ से इंटरनैशनल उड़ानें शुरू करने का मुद्दा उठाया

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 08:32 AM (IST)

चंडीगढ़(राय) : शहर की सांसद किरण खेर ने लोकसभा में चंडीगढ़ से इंटरनैशनल उड़ानें शुरू करने का मुद्दा उठाया। खेर ने कहा कि सिविल एविएशन देश में सबसे तेजी से बढऩे वाला उद्योग है और भारतीय बाजार दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। 

हाल के वर्षों में एयर कनैक्टिविटी में आसियान रीजन पर हमारा ध्यान केंद्रित कर रहा है जो कि सरकार की कई नीतियों जैसे ओपन स्काई एग्रीमैंट, द्विपक्षीय संधियों आदि से स्पष्ट होता है। इन नीतियों के तहत सरकार ने आसियान देशों को अनुमति दी है कि वे भारत के 18 शहरों में किसी भी परिसीमा के बिना उड़ान भर सकते हैं। 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट को सूची में शामिल न करना दुर्भाग्यपूर्ण :
सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट, जिसकी इंटरनैशनल ट्रैवल की अपार संभावना है, को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। खेर ने कहा कि शहर के लोग इंटरनैशनल उड़ानें शुरू करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं और चंडीगढ़ से फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह जल्द इस अनुरोध को स्वीकार करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News