चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट 10 अप्रैल से 24 घंटे होगा ऑप्रेट

Saturday, Mar 30, 2019 - 09:14 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो) : चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट अब 1 अप्रैल की बजाय 10  अप्रैल से 24 घंटों ऑपरेट होगा। इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्टेक होल्डर्स ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सब्मिट की है। इस पर हाईकोर्ट ने संतुष्टि जताई है और स्टेक होल्डर्स को डैडलाइन फॉलो करने को कहा है। हाईकोर्ट को बताया गया कि कैट-3 इंस्टाल करने के दौरान भी एयरपोर्ट बंद नहीं किया जाएगा और फ्लाइट्स के संचालन में कोई बाधा नहीं आएगी। 

कैट-3 इंस्टाल करने का काम टाटा एस.ई.डी. कंपनी को सौंपा जाएगा। टाटा एस.ई.डी. कंपनी कैट-3 इंस्टाल करने के लिए पहले चुनी गई कंपनी ए.ए.आई. की उसी लागत पर राजी हो गई है। यह काम करीब 30 करोड़ में पूरा होगा। एयर कमांडर एस श्रीनिवासन, एयर ऑफिसर कमांडिंग, 12 विंग एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़ ने स्टेटस रिपोर्ट में बताया कि कैट-3 इंस्टाल करने का काम टाटा एस.ई.डी. कंपनी करेगी। 

हाईकोर्ट को बताया गया कि इस काम के लिए टाटा एस.ई.डी. कंपनी और एयरफोर्स जुटी हुई है इसे तय वक्त में पूरा कर लिया जाएगा। चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. सुनील दत्त ने कोर्ट को बताया कि टाटा एस.ई.डी. कंपनी कैट-3 इंस्टाल करेगी।

Priyanka rana

Advertising