मोहाली में अलर्ट फिर भी सड़कों पर तैनात नहीं पुलिस

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 02:26 PM (IST)

मोहाली(राणा) : 15 अगस्त के चलते मोहाली में हाई अलर्ट घोषित करने के बाद भी अगर दिन के समय आप देखों तो शहर में ज्यादातर जगहों पर बैरीकेट उठाकर साइड पर रखे हुए हैं। और पुलिस भी कहीं पर दिखाई नहीं दे रही है। इससे तो यही लगता है कि हई अलर्ट जारी तो कर दिया मगर उस पर अमल होता दिखाई नहीं दे रहा। 

 

सिर्फ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, फेज-6 के सरकारी कालेज के अंदर पुलिस कर्मी तैनात किया गया क्योंकि वहां पर 15 अगस्त वाले दिन झंडा लहराया जाना है। लेकिन अब भी पुलिस के सीनियर अफसरों को दावा है कि उनकी ओर से सुरक्षा के मद्देनजर कोई चूक नहीं है शहर में नाके लगाएं जा रहे हैं। 

 

कुल 700 पुलिसकर्मी होंगे तैनात :
एस.पी. सिटी जगजीत सिंह ने बताया कि 15 अगस्त वाले दिन पूरे शहर में कुल 700 पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। जिसमें पुलिस थाने व अन्य विभाग के पुलिसकर्मी होंगे। 

 

एयरपोर्ट पर सैल्फी लेना मना :
एयरपोर्ट के अंदर फोटो व सैल्फी लेने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है। अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़ एयरपोर्ट संवेदश्नशील स्थानों में से एक है। ऐसे मे एयरपोर्ट के अंदर साइड फोटोग्राफी पर पूरी तरह से पाबंदी है। ऐसे में सुरक्षा अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। सिक्योरिटी मुलाजिमों को सिविल ड्रैस में भी नजर रखने की हिदायत दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News