इंटैलीजैंस फेलियर की रिपोर्ट तलब

Thursday, Jun 02, 2016 - 12:43 PM (IST)

चंडीगढ़, (विवेक): हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए गठित की गई प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट हरियाणा सरकार द्वारा बुधवार को हाईकोर्ट में सौंपी गई। हाईकोर्ट में रिपोर्ट का केवल वोल्यूम 1 ही सौंपा गया था इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के दौरान इंटैलीजैंस फेलियर से जुड़ा वोल्यूम 2 अगली सुनवाई के दौरान सीलबंद कर सौंपने के आदेश दिए हैं। 
इसके साथ ही जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज की गई 2120 एफ.आई.आर. के बारे में संबंधित जिलों के इलाका मैजिस्ट्रेटों को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश हैं। इलाका मैजिस्ट्रेट अपनी रिपोर्ट सैशन जज को देंगे और सैशन जज इसे हाईकोर्ट में सौंपेंगे। बुधवार को इस मामले की सुनवाई आरंभ होते ही हरियाणा सरकार ने ममता सिंह की अगुवाई वाली एस.आई.टी. की जांच से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। इसके साथ ही प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट के दो वोल्यूम में से वोल्यूम 1 पेश किया। इस पर कोर्ट मित्र अनुपम गुप्ता ने कहा कि रिपोर्ट का दूसरा हिस्सा जो इंटैलीजैंस फेलियर से जुड़ा है वह भी कोर्ट में सौंपा जाना चाहिए। हरियाणा सरकार ने कहा कि प्रकाश सिंह ने इसे इंटैलीजैंस फेलियर को लेकर तैयार किया है और उन्होंने भी इसे सार्वजनिक नहीं करने को कहा था। ऐसे में कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई के दौरान इस रिपोर्ट की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए सीलबंद कर इसे कोर्ट में सौंपा जाए। हालांकि गुप्ता ने यह भी कहा कि रिपोर्ट की गोपनीयता को देखते हुए वे इस रिपोर्ट की कॉपी की मांग नहीं करेंगे। कोर्ट ने मामले की सुनवाई को ग्रीष्मावकाश के बाद 4 जुलाई के लिए रखा है।
Advertising