हरियाणा ड्रोन के प्रयोग के लिए एस.ओ.पी. करेगा तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 08:54 PM (IST)

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश में ड्रोन पॉलिसी के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) तैयार करने के लिए महानिदेशक (सी.आई.डी.) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रदेश में ड्रोन का अनधिकृत उपयोग न हो और सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही न हो सके। कमेटी से एस.ओ.पी. के अलावा पॉलिसी को और सुदृढ़ करने के सुझाव देने के लिए भी कहा गया है। कौशल ने यह निर्देश आज यहां ड्रोन पॉलिसी-2021 की समीक्षा बैठक करते हुए दी।  

 


इस कमेटी में उपायुक्त अंबाला, पुलिस अधीक्षक अंबाला, विधि परामर्श विभाग के सदस्य होंगे। कमेटी अपनी रिपोर्ट 15 दिन में देगी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को ड्रोन के प्रयोग, निगरानी व ड्रोन घुसपैठ बचाने के लिए प्रशिक्षण के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि केन्द्र सरकार ने पुलिस कर्मियों को ड्रोन प्रशिक्षण की मांग को मान लिया है। बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा तथा महानिदेशक (सी.आई.डी.) आलोक मित्तल के अलावा पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News