पीने के पानी में निकल रहे कीड़े, लोग परेशान

Thursday, Feb 21, 2019 - 11:28 AM (IST)

नयागांव(मुनीष) : न्यू चंडीगढ़ में आते गांव माजरा में पीने के पानी में कीड़े निकल रहे हैं। गांववासियों की शिकायत के बाद पब्लिक हैल्थ एवं वाटर सप्लाई विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और पानी के सैंपल लिए। जे.ई. रोहन धीमान के साथ पहुंची टीम को गांववासियों ने बोतल में भरा पानी दिखाया, जिसमें कीड़े थे। 

जिसके बाद टीम ने 3 जगहों से पानी के सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेट्री भेज दिए। गांववासी संजीव शर्मा, राकेश कुमार, सोनू और रमी ने बताया कि गांव में पीने के पानी की सप्लाई में कीड़े आ रहे हैं, जिस कारण उन्हें पीने का पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है और जो लोग पीने का पानी नहीं खरीद सकते वे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि गांव में लोग किसी बीमारी की चपेट में आते हैं तो इसके जिम्मेदार विभाग के अधिकारी होंगे। 

पानी में डाली जाएगी दवाई :
जे.ई. रोहन धीमान ने बताया कि टीम ने लोगों की शिकायत के बाद गांव का दौरा किया और पानी के सैंपल भरे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पानी की टंकी में दवाई डाली जाएगी। गांववासियों को साफ पीने का पानी मिले इसके लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं। 

Priyanka rana

Advertising