रेयान इंटरनैशनल स्कूल की 33 बसों की इंस्पैक्शन, एक बस जब्त

Thursday, Apr 06, 2017 - 08:35 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की तरफ से स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ ट्रांसपोर्ट पॉलिसी फॉर स्कूल चाइल्ड के तहत बसों की इंस्पैक्शन की गई। बुधवार को सैक्टर-49 स्थित रेयान इंटरनैशनल स्कूल की 33 बसों की इंस्पैक्शन की गई। इनमें 11 बसें तय मानकों पर खरा नहीं उतर पाईं। इसमें से एक बस को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त भी कर लिया। 

 

इंस्पैक्शन के दौरान कमीशन की चेयरपर्सन हरजिंद्र कौर, चंडीगढ़ चाइल्ड कमीशन की सदस्य निष्ठा जसवाल व प्रमोद शर्मा भी मौजूद थे। इसके अलावा एजुकेशन डिपार्टमैंट,एस.टी.ए., ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमैंट के मैंबर भी मौजूद थे। इंस्पैक्शन के बाद कमीशन की मीटिंग में फैसला लिया गया कि स्टूडैंट्स को स्कूल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा की भी चैकिंग होगी। वीरवार को सैक्टर-40 के दिल्ली पब्लिक स्कूल की बसों की जांच होगी। वहीं कमीशन ने मीटिंग कर विचार किया कि जल्द ऐसी एप्प लांच की जाएगी जिससे पता चल सके कि उनका बच्चा कहां तक पहुंचा है। 

Advertising