इनोवा ने स्कोडा रैपिड को मारी टक्कर
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 02:02 AM (IST)

चंडीगढ़ (कुलदीप) : सैक्टर-23/24 के लाइट प्वांइट पर इनोवा गाड़ी ने पीछे से स्कोडा रैपिड को टक्कर मार दी। हालांकि इस टक्कर से किसी को चोटें नहीं आई पर दोनों गाडिय़ा क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और चालकों का मैडीकल करवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यशदर्शियों ने बताया कि स्कोड रैपिड लाइट रेड होने के कारण वहां रूक रही थी कि पीछे से इनोवा ने उसे टक्कर मार दी। वहीं आरोप लगा कि चालक ने शराब पी रखी थी, जिसके बाद पुलिस उन्हें मैडीकल के लिए ले गई। दोनों कार चालक सैक्टर-41 के रहने वाले हैं और आपस में जानकार हैं। इस टक्कर के बाद वहां जाम लग गया।