शिशु मृत्यु दर में बेहतर सुधार करने पर चंडीगढ़ नंबर-वन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 08:57 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों में सुधार के मामले में चंडीगढ़ देश की केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे आगे रहा है। देशभर की सभी यू.टी. में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में उठाए गए कदमों और प्रयासों के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की ओर से चंडीगढ़ को नैशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

असम में आयोजित हुई ‘गुड एंड रेप्लीकेबल प्रैक्टिस इन पब्लिक हैल्थ कैयर सिस्टम इन इंडिया-2018 ’ के नाम से आयोजित की गई पांचवीं नैशनल समिट के दौरान यह घोषणा की गई। नड्डा ने मिशन के डायरैक्टर व डायरैक्टर हैल्थ यू.टी., चंडीगढ़ डा. जी. दीवान को नैशनल अवार्ड देकर चंडीगढ़ की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना की। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह समिट आयोजित की गई थी। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के तहत आयोजित की गई समिट के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से अलग-अलग स्तर पर बढिय़ा तरीकों से सब के साथ साझा करना है। दूसरे राज्यों के साथ संस्थाओं से सीखते हुए सुधार कर इस दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य करने की दिशा में काम करना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News