15 अगस्त: बढ़ाई गई शहर की चौकसी, हर तरफ नाके

Saturday, Aug 13, 2016 - 01:14 PM (IST)

मोहाली। 15 अगस्त को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। हर तरफ पुलिस चौकसी करती हुई नज़र आ रही है। शहर में आने जाने वाले सभी रास्तो पर पुलिस ने नाके लगाये हुए है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जहां ट्राइसिटी में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गये हैं। इसके साथ ही सरकारी कॉलेज की एंट्री गेट से लेकर हर स्टेज जहां से सीएम प्रकाश सिंह बादल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाषण देना है। हर पॉइंट पर बीएसएफ के जवान पंजाब पुलिस के जवान आधुनिक हथियारों के साथ लैस हैं। कॉलेज परिसर के हर उस शख्स जो अंदर एंटर कर रहा है उसको बिना चैकिंग के नहीं जाने दिया जा रहा। शहर में नाइट पेट्रोलिंग के अलावा नाकों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
 
अस्पताल में बीएसएफ तैनात :
वहीं सरकारी अस्पताल में भी पुलिस सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के जवान अस्पताल की एंट्री गेट पर इमरजेंसी के पास तैनात हैं। ताकि कोई अप्रिय घटना घट सके।  गत दिनों जीरकपुर के गांव दयालपुरा में आर्मी की बर्दी में पांच संदिग्धों जोकि बाद में साफ हो गया कि आर्मी के जवान की थे कि घटना के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया था। उसी दिन इस बात पर चर्चा की गई कि अतिरिक्त फोर्स चाहिए। पहले पंजाब पुलिस के कमांडों की बात हुई और उसके बाद यह निर्णय लिया गया कि लखनौर बीएसएफ कैंपस से बीएसएफ जवान लगाए जाए। उसके बाद पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों से इस पर डिस्कस हुआ और दूसरे दिन की शहर में बीएसएफ की एक कंपनी भेज दी गई। जिनको एयरपोर्ट के आसपास के पुलिस स्टेशन, चौकियों फेज-6 सरकारी कॉलेज में तैनात किया गया। उनमें से कुछ जवानों को कॉलेज के सामने स्थित सरकारी सिविल अस्पताल में जवान तैनात किए गए।
Advertising