स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 73 लोग होंगे सम्मानित

Monday, Aug 14, 2017 - 02:01 PM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 15 अगस्त को पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राऊंड में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षा, खेल, साहसिक कार्य, सामाजिक कार्य और सरकारी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 72 व्यक्तियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित करेंगे। 

 

उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि राज्यपाल साहासिक कार्य के लिए जय प्रकाश शर्मा और राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-7 की मोनिका, शिक्षा के क्षेत्र में संदीप सरदाना, ब्रिटिश स्कूल के निदेशक संजय सेठी, अक्षिता शौरी, शिशु निकेतन स्कूल पंचकूला के प्रधानाचार्य रंजना बख्शी, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के इको इंचार्ज नरेन्द्र बलहारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-7 के सेवादार महेन्द्र कुमार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रैली के मनीश कुमार, जे.बी. गुरुकुल हाई स्कूल पिंजौर की मुस्कान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करणपुर की कुलविंदर कौर, जैनेन्द्र गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-1 की शीतल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी की मोनिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी की आंचल शर्मा, भवन विद्यालय पंचकूला की काशवी गुप्ता, आकाशलीना और सर्वेश मेहतानी, सोपिंग्स स्कूल सैक्टर-9 की श्रेया चौहान, हॉलमार्क पब्लिक स्कूल के जतिन छाबड़ा, कुनाल गर्ग व पंखुरी गर्ग, राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 की प्रधानाचार्य डा. अर्चना मिश्रा और अस्सिटैंट प्रो. कैप्टन डा. राम मेहर, मनीश सामध्यान, पायल रावत को सम्मानित किया जाएगा। 

 

खेल के क्षेत्र में उल्लेनीय कार्य के लिए महक शर्मा, कुमारी तरुषि गौड़, दीपिका, बलजीत सिंह चालक, राजीव कुमार, संध्या गिरी, हर्षिता और सोनाली को सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक कार्यों के लिए सड़क सुरक्षा संगठन के प्रधान सुभाष कपूर, वैल्फेयर ऑर्गेेनाइजर बलेश्वर सिंह, भारत इलैक्ट्रॉनिक लिमिटेड ऑल्केमिस्ट के निदेशक डा. विनय वर्मा, हिरो मोटोकोप के निदेशक विक्रम कासबेकर, विजय सेठी एवं प्रशांत चोपड़ा को, आई.वी.वाई. अस्पताल के चेयरमैन गुरतेज सिंह, पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के डॉ. नरेश मित्तल, दीपक बंसल और बैंक ऑफ इंडिया चंडीगढ़ के संजय शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि सरकारी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक डा. मेघना कंवर, उपायुक्त कार्यालय के ए.एस.आर. सुरेश कुमार, सहायक सुरेन्द्र सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी वरिंदर यादव, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी, हुडा डिवजन नंबर-2 के कार्यकारी अभियंता कर्ण सिंह अहलावत, हुडा डिवीजन नंबर-1 के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, हुडा बागबानी के उपमंडल अभियंता राजबीर दलाल, जिला शिक्षा अधिकारी एच.एस. सैनी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, पतंजलि के करनल सुरेन्द्र आनंद, सी.डी.- 25 के मैडीकल आफिसर डा. विकास गुप्ता, वन विभाग के निरीक्षक जयवीर, जिला योजना अधिकारी दीवेन्द्र सांगवान, ब्लाक को-ओर्डीनेटर पिंजौर अनिकेत धनखड़ को सम्मानित किया जाएगा। 

 

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के कुलदीप सिंह, मुख्य सिपाही भंवर सिंह, क्राइम ब्रांच सैक्टर- 26 के उप निरीक्षक पवित्र सिंह, शस्त्र लाइसैंस इंचार्ज वरिंदर कुमार, नवदीप सिंह, दमनदीप सिंह, कप्तान सिंह, उप निरीक्षक बलदेव सिंह, सिपाही रामपाल सिंह, सिपाही रूप सिंह, सिपाही संजीव कुमार, मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सेवादार सालिग राम और चालक धनेन्द्र कुमार को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों एवं युद्ध वीरांगनाओं को भी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।


 

Advertising