लॉकडाऊन-4 के समय में भी VC से ही होगी केसों की सुनवाई

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:30 AM (IST)

चंडीगढ़(रमेश) : लॉकडाऊन-4 अब 31 मई तक बढ़ने के चलते पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी एक आदेश जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाऊन-4 के समय में भी वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग (वी.सी.) के जरिये ही केसों की सुनवाई होगी। सिर्फ जज ही अदालतों आएंगे और कोर्ट स्टाफ के अलावा वकील या उनके क्लर्क को कोर्ट में आने की अनुमति नहीं होगी। 

क्रिमिनल, बेल मैटर, नवदम्पतियों को सुरक्षा मामले व पैंडिंग केसों की भी चुका की व्यवस्था ऑनलाइन ही होगी। सुबह 8 से 10 बजे के बीच ईमेल के जरिए केस रजिस्ट्री में रजिस्टर्ड करवाने होंगे । कोर्ट परिसर में जाने वाले हरेक व्यक्ति को मास्क लगाना होगा, सैनीटाइज प्रक्रिया से गुजरना होगा व कोर्ट परिसर की सैनीटाइजेशन भी की जाएगी।

3 एन.आर.आई. की रिपोर्ट नैगेटिव :
एन.आर.आई. का विदेशों से आने का सिलसिला जारी है व इन्हें होटल माऊंट व्यू में इन्हें ठहराया जा रहा है। विदेश से पहुंचे 3 लोगों के सैंपल लिए गए थे.जिनकी कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News