सिप्पी के भाई जिप्पी ने 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम, शनिवार को पीएम के घर का होगा घेराव
punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2015 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़। सिप्पी मर्डर केस में न्याय की मांग कर रहे सिप्पी के भाई जिप्पी और उसकी मां अब तक जीतोड़ कोशिश कर रहे है। सिप्पी के भाई जिप्पी ने 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद सिप्पी के कातिल पकड़े नहीं गए। अब शनिवार को सिप्पी का परिवार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री के घर का घेराव करेंगे। सिप्पी के घरवाले एनजीओ मिडिल फिंगर के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर घेरेंगे और और कातिलों को पकड़ने में नाकाम चंडीगढ़ पुलिस के विरोध में धरना देंगे। एनजीओ मिडल फिंगर के संचालक प्रभलोच के मुताबिक अभी सिर्फ पीएम के घर का घेराव होगा। इसके बाद जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन होगा। इस बीच वे एमएचए के ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन करेंगी और यूटी पुलिस में लंबे समय से तैनात अफसरों को बदलने की मांग करेंगे।