सिप्पी के भाई जिप्पी ने 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम, शनिवार को पीएम के घर का होगा घेराव

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2015 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़। सिप्पी मर्डर केस में  न्याय की मांग कर रहे सिप्पी के भाई जिप्पी और उसकी मां अब तक जीतोड़ कोशिश कर रहे है। सिप्पी के भाई जिप्पी ने 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।  48 घंटे बीत जाने के बावजूद सिप्पी के कातिल पकड़े नहीं गए। अब शनिवार को सिप्पी का परिवार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री के घर का घेराव करेंगे। सिप्पी के घरवाले एनजीओ मिडिल फिंगर के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर घेरेंगे और और कातिलों को पकड़ने में नाकाम चंडीगढ़ पुलिस के विरोध में धरना देंगे। एनजीओ मिडल फिंगर के संचालक प्रभलोच के मुताबिक अभी सिर्फ पीएम के घर का घेराव होगा। इसके बाद जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन होगा। इस बीच वे एमएचए के ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन करेंगी और यूटी पुलिस में लंबे समय से तैनात अफसरों को बदलने की मांग करेंगे।

 
सिप्पी के भाई जिप्पी ने बताया कि पीएम के दर पर भी अगर उन्हें इंसाफ मिला,तो वह भूख हड़ताल पर पीएम के घर के बाहर ही बैठे रहेंगे। वहीं दिल्ली में ही सिप्पी का परिवार चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया तीर्थ सिंह ठाकुर से भी मिलेंगे। उनके साथ दो रिटायर्ड जज भी जा रहे हैं। जिप्पी का कहना है कि पुलिस पॉलीग्राफी और ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने के लिए तो कोर्ट में याचिका दायर कर रही है। जबकि जान बूझकर नारको टेस्ट नहीं करवाया जा रहा। जो पुलिस अफसर पहले सारे सबूत होने और जज की बेटी को गिरफ्तार करने के झूठे वादे कर रहे थे। अब उनके करीबियों से हाईकोर्ट में केस सीबीआई को ट्रांसफर करने की याचिका दायर करने की सलाह दी जा रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News