ठेकों की ऑनलाइन बिक्री आरंभ, 9200 करोड़ रुपए का लक्ष्य

Wednesday, May 18, 2022 - 11:29 PM (IST)

चंडीगढ़,(बंसल): आबकारी एवं कराधान विभाग ने साल 2022-23 के लिए शराब नीति घोषित करते हुए ठेकों की ऑनलाइन बिक्री आरंभ कर दी है। पूरे प्रदेश को 3 जोन में बांट कर शराब की बिक्री आरंभ हुई है। पहले जोन में 9 जिले शामिल हैं, जिनके लिए आज ऑनलाइन शराब ठेकों की बिक्री की गई। शराब बिक्री के रिजर्व प्राइस से करीब 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 91 प्रतिशत ठेके बिक गए हैं, जबकि 4 जिलों कुरुक्षेत्र, नूंह, नारनौल और पानीपत में सभी ठेकों की बिक्री हो चुकी है।

 


साल 2020-21 में आबकारी विभाग को 6786 करोड़ रुपए का राजस्व शराब पॉलिसी से प्राप्त हुआ था। कोरोना काल के बावजूद साल 2021-22 में 16.97 प्रतिशत राजस्व की बढ़ोतरी के साथ यह 7936 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। साल 2022-23 में 9200 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य है, जो करीब 25 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज कर रहा है।

 


आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने पहले राऊंड में 9 जिलों के 226 जोन के लिए शराब ठेकों की बिक्री है। इनमें 207 जोन के लिए 579 निविदाएं आई। रिजर्व प्राइस से करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 91 प्रतिशत जोन बिक चुके हैं। दूसरे राऊंड में 7 जिले रखे गए हैं, जिसमें 252 जोन शामिल हैं। उनकी बिक्री 19 व 20 मई को शाम 4 बजे तक होगी। तीसरे राऊंड में 6 जिलों के 154 जोन बनाए गए हैं, जिनकी बिक्री 23 व 24 मई को होगी।
 

Ajay Chandigarh

Advertising