बेटे की शादी में फायरिंग करने वाले पिता समेत तीन पर केस दर्ज

Friday, Feb 22, 2019 - 10:02 AM (IST)

नयागांव(मुनीष): गांव तीड़ा में बारात लेकर कैथल के गांव कलायत से आए दूल्हे के पिता द्वारा यहां फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है कि जिस दोनाली से दूल्हे के पिता रमला ने फायर किए थे क्या उसका लाइसैंस था या नहीं। मंगलवार को दूल्हा चौपर से दुल्हन लेने गांव तीड़ा पहुंचा था। 

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इसकी परमिशन थी। कैथल जिले के गांव कलायत से रिटायर्ड फौजी रमला राम का बेटा संजीव राणा मंगलवार को दुल्हन को लेने के लिए गांव तीड़ा में हैलीकॉप्टर लेकर पहुंचा था। पूरे परिवार को शादी की इस कदर खुशी थी कि वे सभी कायदे-कानून भूल गए। बेटे ने डी.सी. की बिना अनुमति हैलीकॉप्टर गांव तीड़ा में आधा किल्ले जमीन पर बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर उतार दिया। वहीं, पिता रमला राम ने अपनी दोनाली बंदूक से 17 हवाई फायर किए। संजीव राणा की शादी तीड़ा गांव की प्रिया से हुई। 

bhavita joshi

Advertising