सावधान! अब अगर खुले में शौच के लिए गए तो बजेगी सिटी

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2016 - 10:37 AM (IST)

पंचकूला। अब अगर आप खुले में शौच करने के ‌लिए जाएंगे तो सिटी बज उठेगी। पंचकूला के गांवों में लोगों ने यह तरीका निकाला ‌है, ताकि खुले में शौच पर रोक लगाई जा सके। अब जो भी ग्रामीण सुबह खुले में शौच जाता है तो ग्रामीण निगरानी समिति के महिला और पुरुष सदस्य के साथ प्रेरक सीटी बजाने लगते हैं।सीटी की आवाज सुनने के साथ ही ग्रामीण खुले में शौच जाने से हिचकने लगे हैं। गांववासियों तथा प्रेरकों के सहयोग से जिला पंचकूला खुले में शौच मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

इसके साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूक रैलियां निकाली जा रही हैं। इस कार्य में जिला प्रशासन की ओर से जिले की 128 ग्राम पंचायतों को 15 अप्रैल तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें लोगों का विशेषकर महिलाओं को पूर्ण सहयोग मिल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News