अब रोज हटेंगी शहर से अवैध कॉलोनियां, हुडा ने किया काम शुरू

Friday, Jan 12, 2018 - 02:20 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : हुडा ने आखिर शहर से अवैध झुग्गियां हटाने का काम शुरू कर दिया है। एस्टेट ऑफिस की स्पैशल टीम ने झुग्गियां हटाने की शुरूआत एम.डी.सी. से की थी। 

 

वीरवार को हुडा के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने एम.डी.सी. से 40, उद्योग क्षेत्र फेस 2 मे 30 की करीब मीट शॉप और सैक्टर-14 से दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। जो हुडा की जमीन पर खड़े होकर गटका और रेत बेच रहा था। 

 

वहीं सैक्टर-14 स्थित पुलिस स्टेशन में अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने 12 लोगों की पहचान कर लिखित में शिकायत दी है कि ये लोग हुडा की जमीन पर बार बार कब्जा कर रहे हैं। 

 

वहीं हुडा कर्मियों ने पकड़े ट्रैक्टर ट्राली को भी पुलिस के हवाले करेंगे। टीम शुक्रवार को भी एम.डी.सी. के साथ-साथ शहर के बाकी एरिया में सर्वे कर झुग्गियां हटाएगी। वही उद्योग क्षेत्र मे सी.एम. विंडो में शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे मीट की दुकानों को हटाया गया।  

 

एस्टेट ऑफिसर जगदीप ढांडा ने इस बारे में एक टीम बनाई। शहर में बनी राजीव और इंदिरा कॉलोनी, ओल्ड पंचकूला स्थित खड़क मंगौली नाम की कॉलोनियों को हटाने में अभी कुछ महीने लगेंगे। 

Advertising