मिट्टी की अवैध माइनिंग मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 12:18 PM (IST)

नयागांव(मुनीष) : सिंघा देवी कॉलोनी एरिया में पहाड़ों को समतल कर लैंड माफिया द्वारा प्लॉट काटने के साथ-साथ मिट्टी चोरी मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वन विभाग के गार्ड दिलप्रीत के बयानों पर महिंद्र सिंह बेहड़, सुरेंद्र सिंह, राज नाडा, सरबजीत सिंह खुड्डा अलीशेर और जिंदा पड़छ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari

एस.एच.ओ. दलवीर सिंह ने बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मिट्टी की चोरी की शिकायत वन विभाग ने माइनिंग विभाग के जी.एम., ग्माडा, मोहाली के डी.सी. और एस.एस.पी. को दी थी। शिकायत में बताया गया था कि गांव नाडा के जंगल और सिंघा देवी मंदिर के पास डी-लिस्ट एरिया से मिट्टी चोरी की जा रही है, यह एरिया ग्माडा, पूडा के अधीन आता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News