अवैध माइनिंग सरपंच के ट्रक पर ढोया जा रहा रेत

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 11:33 AM (IST)

नयागांव(मुनीष) : सिसवां में अवैध माइनिंग का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नदी से रेत चोरी की शिकायतों के बाद पंचायत विभाग की टीम ने जब मौके का दौरा किया तो पाया कि नदी से रेत चोरी हो रहा है और वहां पर गड्ढे बन गए हैं। 

 

पंचायत विभाग के सामाजिक शिक्षा और पंचायत ऑफिसर राजविंद्र सिंह व सैक्रेटरी सुरेंद्र पाल सिंह ने नदी का निरीक्षण किया तो वहां पाया कि एक ट्रक पर रेत लोड था। जिस ट्रक में रेत थी वह सरपंच का बताया गया है। अधिकारियों ने ट्रक नंबर 12 टी 8081 का फोटो खींचकर जब वहां पर लोगों से जांच पड़ताल की तो पाया कि ट्रक सरपंच अमर गिर का है, जिसके बाद पंचायत विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दे दी है।

 

भैरो मंदिर के पीछे डंप होता है रेत :
सुरेंद्र पाल सिंह ने पाया कि नदी से रेत लाने के बाद उसे भैरो मंदिर के पीछे डंप किया जाता है। जहां से रेत को लोगों को बेचा जाता है। अधिकारियों ने कहा कि यह सारा एरिया पी.एल.पी.ए. की धारा 4 और 5 के अधीन आता है, जिस कारण इस एरिया में किसी भी तरह से माइनिंग नहीं की जा सकती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News