IG चीमा के खिलाफ जांच करने पहुंचे IG क्राइम

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 11:08 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : मोहाली की एक ट्रैवल एजैंट के साथ कुछ समय पहले विवादों में आए पंजाब पुलिस के आई.जी. गौतम चीमा के खिलाफ चल रहे केस की पुलिस ने जांच तेज कर दी। आज पंजाब पुलिस के आई.जी. क्राइम शशि गर्ग मोहाली पहुंचे जहां पर उन्होंने एस.एस.पी. मोहाली कुलदीप सिंह चाहल को साथ लेकर पुलिस स्टेशन फेज-1  मैक्स अस्पताल में जाकर जांच की। 

 

जानकारी अनुसार पुलिस अधिकारियों ने थाने का  जायजा लिया जहां सुमेध गुलाटी ने आरोप लगाए थे कि उसे हवालात में बंद कर आई.जी. चीमा ने पीटा था। वर्ष 2014 में मोहाली की महिला ट्रैवल एजैंट ने चीमा पर आरोप लगाए थे कि आई.जी. चीमा उसके पति के प्रॉपर्टी कारोबार में बिजनैस पार्टनर सुमेध गुलाटी को मैक्स अस्पताल से जबरदस्ती थाने लाकर मारपीट की थी।

 

उस समय आई.जी. चीमा पर केस दर्ज किया गया था जिस के चलते उन्हें सस्पैंड कर दिया था और बाद में पंजाब सरकार ने उन्हें बहाल कर दिया था। संपर्क करने पर एस.एस.पी. मोहाली कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि आज आई.जी. क्राइम शशि गर्ग मोहाली आए थे जिन्होंने फेज-1 पुलिस स्टेशन तथा मैक्स अस्पताल में जांच की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News