डॉक्टर और इंजीनियर बनने की चाह रखते हैं तो दे सकते हैं ये स्कॉलरशिप एग्जाम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 10:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : अगर आप आठवीं से बारहवीं के स्टूडैंट हैं और डॉक्टर और इंजीनियर बनने की चाह रखते हैं तो आपके पास एक स्कॉलरशिप एग्जाम देने का मौका है, जिसमें मेधावी छात्रों को 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप और जरूरतमंद बच्चों के लिए विशेष सहायता के अलावा आईआईटी-जेईई और नीट कोचिंग का मार्गदर्शन शामिल है।
आईआईटी -जेईई और एनईईटी (नीट) परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था त्रिग्या एडुवेंचर ने अपनी प्रमुख स्कॉलरशिप एग्जाम थ्राइव-2025 के आयोजन की घोषणा की है। इसका आयोजन 30 अक्तूबर से 4 नवम्बर 2025 तक चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और हिमाचल प्रदेश में किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन भी दी जा सकती है।
पूर्व आईआईटीयन हैं और त्रिग्या एडुवेंचर के सह-संस्थापक और मेंटर दलजीत सिंह, शैलेश गुप्ता और रजत गर्ग ने कहा कि छात्रों के लिए इसके लाभों में ट्यूशन फीस पर 100% तक की स्कॉलरशिप, नकद पुरस्कार, साइंटफिक टुअर्स और उत्तर भारत स्तर पर मान्यता, योग्यता प्राप्त करने वाले जरूरतमंद छात्रों के लिए स्पैशल स्कॉलरशिप और आईआईटी-जेईई और नीट कोचिंग में दशकों के सिद्ध सफलता वाले मैंटरों का मार्गदर्शन शामिल है।
कक्षा आठवीं और बारहवीं के कई छात्र नकद पुरस्कारों के साथ-साथ ट्यूशन फीस पर 100% स्कॉलरशिप के पात्र होंगे। टॉप स्कोर करने वाले छात्रों के अलावा थ्राइव परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर ट्यूशन फीस पर आकर्षक स्कॉलरशिप्स भी मिलेंगी।
यह होगा परीक्षा का पैटर्न
थ्राइव 2025 कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए खुली है। परीक्षा का पैटर्न विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग होता है। कक्षा आठवीं से दसवीं के लिए परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, मैथेमेटिक्स और मेंटल एबिलिटी से संबंधित 50 मल्टीपल-चॉयस प्रश्न होंगे। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के मैडीकल उम्मीदवारों के लिए, पेपर 144 अंकों का होगा जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी में 36 मल्टीप्ल-चॉयस प्रश्न होंगे। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा भी 144 अंकों की होगी जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स में 36 मल्टीपल-चॉयस प्रश्न होंगे।
परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन परीक्षा 30 अक्टूबर और 2 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है, जबकि ऑनलाइन परीक्षा 1 से 4 नवंबर 2025 के बीच एक सुविधाजनक लॉगिन विंडो के माध्यम से उपलब्ध होगी। सभी स्ट्रीम्स में परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।