पुलिस सही समय पर पहुंच जाती तो पकड़े जाते लुटेरे

Tuesday, Mar 12, 2019 - 03:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): चंडीगढ़ पुलिस के जवान सही समय पर पहुंच जाते तो पांच लाख रुपए की विदेशी करंसी लूटने वाले बाइक सवार पुलिस की गिरफ्त में होते। लहूलुहान हालत में सड़क पर गिरने के बावजूद मैं बार-बार पुलिस को फोन करता रहा लेकिन पुलिस सही समय पर नहीं आई। इसी का फायदा उठाकर लुटेरे आसानी से फरार हो गए। 

 

यह आरोप वारदात का शिकार बने मनी एक्सचेंज कर्मी नरेश कुमार ने अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पुलिस पर लगाए हैं। नरेश ने कहा कि लोगों ने भी पुलिस को लूट की सूचना दी थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस करीब 20 मिनट लेट मौके पर पहुंची। 

 

एक लुटेरे ने हैलमेट पहन रखा था 
नरेश ने बताया कि बाइक सवार एक लुटेरे ने हैलमेट पहन रखा था जबकि पीछे बैठा युवक बिना हैल्मेट था। युवक का रंग सांवला था और दुबला-पतला था। उसने कहा कि आरोपी उसके सामने आ जाए तो वह आसानी से पहचान लेगा। 

 

छीने हुए बैग में पांच लाख रुपए के डॉलर, मलेशिया रिंगगेंट, यूरो और पाऊंड थे। पुलिस अब नरेश की निशानदेही पर बैग छीनने वाले लुटेरों का स्कैच बनाने की कोशिश कर रही है।

pooja verma

Advertising