फेस्टिवल सीजन पर खाद्य पदार्थो में मिली मिलावट तो हो सख्त कार्रवाई

Sunday, Sep 25, 2016 - 03:17 PM (IST)

मोहाली : लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए फेस्टिवल सीजन के दिनों में खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वाले लोगों व दुकानदारों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करने का फैसला ले। ताकि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो। मोहाली विकास मंच के अध्यक्ष विनीत वर्मा ने कहा कि फेस्टिवल सीजन के दिनों में खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वाले लोगों व दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सख्ती से निपटे। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम समय रहते छापामारी करें और त्योहारों के दिनों में बनने वाली मिलावटी मिठाइयां बनने से पहले ही पकड़ी जाएं। और साथ ही बताया कि अकसर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन सिर्फ त्योहारों के दिनों में ही मिलावट खोरों पर लगाम कसने के लिए सख्ती दिखाता है लेकिन यदि यह कार्रवाई लगातार चलती रहे तो लोगों को कई तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है। मंच के पदाधिकारी किरत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, हरनाम दास, दरशन सिंह, अमनदीप कौशल, परमिंदर सिंह और सरबजीत सिंह ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कहीं पर कोई मिलावट कर रहा मिलता है तो इसकी जानकारी मंच के पदाधिकारियों को दें।

Advertising