शहर की इबादत भंडारी ने जीता ग्लोबल मिस वर्ल्ड वाइड खिताब

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़ (वैभव): चंडीगढ़ की इबादत भंडारी ने अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता-ग्लोबल मिस वर्ल्ड  वाइड में खिताब जीता। यह प्रतियोगिता हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुई थी। इसका आयोजन ग्लोबल इंडिया एंटरटेनमैंट प्रोडक्शन की ओर से किया गया। 18 वर्षीय इबादत भंडारी प्रैस क्लब सैक्टर-27 में अपने अनुभवों को सांझा किया।
 

इबादत ने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते मेरे लिए प्रतियोगिता बहुत कठिन नहीं रही। चूंकि मुझे सुबह जल्दी उठने और अनुशासित जीवन जीने की आदत है। मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिवार को जाता है, जो पहले दिन से ही मेरा मनोबल बढ़ाते रहें। इबादत ने बताया कि मां ने कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने में मेरी सहायता की। मैं हमेशा अपने माता-पिता से सलाह लेती हूं। 

 

जो मेरे लिए गुरु समान हैं और उनके मार्गदर्शन ने ही मेरे जीवन को आकार दिया है और आज मैं यहां तक पहुंच सकी हूं। हर किसी को अपने पेरेंट्स से सलाह लेनी चाहिए।   वहीं इबादत की मां श्वेता भंडारी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी के जीवन में ऐसे महान लोग आए, जिनकी सलाह से इबादत आज आत्मविश्वास से भरपूर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Related News