आई.ए.एस. कशिश मित्तल ने ट्रांसफर को कैट में दी चुनौती
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2016 - 07:33 AM (IST)

चंडीगढ़, (बृजेन्द्र): पिछले सप्ताह यू.टी. के 4 आई.ए.एस. अधिकारियों के ट्रांसफर करने के फैसले के खिलाफ इनमें से एक अधिकारी कशिश मित्तल ने अपनी ट्रांसफर को सैंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल(कैट) में केस दायर किया है। ए.जी.एम.यू.टी. कैडर के 4 अधिकारी विक्रम देव दत्त, कशिश मित्तल, दानिश अशरफ व प्रिंस धवन यू.टी. एडमिनिस्ट्रेशन में 25 से ज्यादा डिपार्टमैंट देख रहे थे।
एम.एच.ए. ने 8 मार्च को इनके ट्रांसफर आर्डर जारी किए थे। उन्होंने याचिका में स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन समेत एम.एच.ए. पर ट्रांसफर प्रक्रिया की पालना न करने के आरोप लगाए हैं। केस में मित्तल ने कहा है कि वर्ष 2014 में डिपार्टमैंट ऑफ परसोनल एंड ट्रेङ्क्षनग द्वारा संशोधित आई.ए.एस. कैडर अप्वाईंटमैंट रुल्स के मुताबिक स्टेट या सैंट्रल गवर्नमैंट आई.ए.एस. अफसर को उनकी सॢवस के न्यूनतम पीरियड के पूरा होने से पहले सिविल सॢवसिज बोर्ड की सिफारिशों पर ट्रांसफर कर सकती है।
साथ ही कहा कि बोर्ड ट्रांसफर करने वाले ऑफिसर के कमेैंट्स या विचार लेने चाहिए थे। मित्तल के मुताबिक उनसे न तो विचार किया गया और ही उनकी प्री-मैच्योर ट्रांसफर का कोई कारण बताया गया। सुप्रीम कोर्ट की वर्ष 2014 की एक रूङ्क्षलग को आधार बना मित्तल ने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के किसी आई.ए.एस. अधिकारी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
प्रशासन को जवाब दायर करने के लिए नोटिस जारी किया
ट्रिब्यूनल ने कशिश मित्तल की याचिका पर मिनिस्ट्री समेत चंडीगढ़ प्रशासन को जवाब दायर करने के लिए नोटिस जारी किया है। कशिश मित्तल को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर करने के आदेश जारी हुए थे। उनका शहर में कार्यकाल सितंबर में खत्म होना था। यू.टी. एडमिनिस्ट्रेशन से पिछले सप्ताह ट्रांसफर किए गए।
अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-यू.टी.(ए.जी.एम.यू.टी.) कैडर के आई.ए.एस. अधिकारी कशिश मित्तल के पास शहर में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, डायरैक्टर हॉस्पिटैलिटी, एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर, रजिस्ट्रेशन एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी इंजार्च, सैक्रेटरी स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी व ज्वाइंट इलैक्ट्रोरल ऑफिसर की पोस्ट थी।