आई.जी. ए.के. पांडेय को सौंपी चालान की कापी, जम्मू एंड कश्मीर से चंडीगढ़ जिला अदालत में ट्रांसफर हुआ है केस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 08:56 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जम्मू एंड कश्मीर से चंडीगढ़ जिला अदालत में ट्रांसफर हुए केस में आरोपी पंजाब पुलिस में बतौर आई.जी. तैनात ए.के. पांडेय को जिला अदालत ने चालान की कॉपी सौंप दी है।

 इससे पहले पूरे केस की फाइलें उर्दू में होने के कारण केस की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। केस की फाइलें अंग्रेजी में ट्रांसफर होकर आने के बाद आरोपी को चालान की कॉपी सौंपी गई। अगले माह मामले की सुनवाई पर आई.जी. के खिलाफ केस में आरोप तय हो सकते हैं।

 उल्लेखनीय है कि ए.के . पांडेय के खिलाफ जुलाई 1990 में सपौरा जिले के पटान थाने में आर.पी.सी. (रनबीर पैनल कोड) 364 एंड 344 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 पांडेय ने केस को जम्मू एंड कश्मीर से चंडीगढ़ ट्रांसफर करने की अपील की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त, 2011 को केस चंडीगढ़ जिला अदालत में ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद से केस यहां स्थानीय अदालत में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News