मैं मैट्रो के खिलाफ नहीं, उसके रूट से ऐतराज है : किरण खेर

Monday, Feb 18, 2019 - 11:36 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमेश हांडा): चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने कहा कि उन्हें यह कहकर हाईलाइट किया जाता रहा कि मैंने चंडीगढ़ में मैट्रो प्रोजैक्ट के लिए इंकार किया है, जबकि ऐसा नहीं है। मैं मैट्रो के खिलाफ नहीं हूं, बल्कि उसके रूट्स को लेकर मुझे ऐतराज है, क्योंकि शहर के बीचोंबीच मैट्रो की जरूरत नहीं है, बल्कि चंडीगढ़ के सराऊंडिंग में मैट्रो की जरूरत है, जिसके तहत बद्दी ,मोहाली, खरड़, पंचकूला व डेराबस्सी को जोड़ा जाना चाहिए जिसके लिए हरियाणा पंजाब व हिमाचल प्रदेश को भी फंडिंग करनी होगी। 

यह बात उन्होंने सैक्टर-63 में 3 ओपन जिम के उद्घाटन अवसर पर कही। उनका कहना था कि वह भी वर्षों यहां रही है और यहां की जरूरतों को भलीभांति समझती है। उन्होंने कहा कि अगर शहर के बीचोंबीच मैट्रो प्रोजैक्ट शुरू होता है, तो 10 वर्ष तक लोगों को ट्रैफिक जाम और मलबे का दंश झेलना पड़ेगा, जो वह नहीं चाहती। यही नहीं मैट्रो के रास्ते में आते कई सैक्टरों के घरों व बाजारों को भी तोड़ा जाएगा जो नहीं होना चाहिए। उनका कहना था कि उन्होंने सैंकड़ों लोगों से बात की जिन्होंने खुद के वाहन को चलाने की बात कही। इस मौके पर पार्षद हीरा नेगी और रैजीडैंट वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एच.एच ग्रेवाल, अश्विनी कुमार, सचिन गौतम व अन्य मौजूद रहे।

bhavita joshi

Advertising