ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने प्रशासक को दिया डिमांड नोटिस

Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:09 AM (IST)

चंडीगढ़, (राय) : मंगलवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एम.सी. इम्प्लाइज एंड वर्कर्स की ओर से प्रसाशक को डिमांड नोटिस दिया गया, जिसमें बताया गया कि चंडीगढ़ के प्रसाशनिक अधिकारी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रहे। इसलिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के नेता आउटसोर्सिंग वर्कर्स की मांगों को लेकर 7 जनवरी को एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे और 22 जनवरी को विशाल रोष धरना देंगे।

 

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने कहा कि प्रसाशन ने कर्मचारियों की एक भी मांग पूरी नहीं की, जिसमें डी.सी. रेट बढ़ाना, आउटसोर्सिंग वर्कर्स का शोषण रोकने के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाना, खाली पोस्टें भरना, स्कूलो में काम करने वाले चौकीदारों के काम को 8 घंटे फिक्स करना, दिसम्बर 1996 के बाद लगे डेली वेज वर्कर्स को 13.3.15  को डेली वेज वर्कर्स को बनाई पालिसी में कवर करके रैगुलर करना शामिल है।
 

ashwani

Advertising