गुरुग्राम के गांव में डंपिंग ग्राऊंड से रिस रहे जहरीले पानी को लेकर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी

Monday, Jun 13, 2022 - 08:09 PM (IST)

चंडीगढ़,(रमेश हांडा): मानव अधिकार आयोग ने गुरुग्राम के गांव बंधवाड़ी में डंपिंग ग्राऊंड के कूड़े से बिना ट्रीट हुए निकलने वाले कैमीकल युक्त पानी को लेकर स्वयं संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है। 6 सप्ताह के भीतर स्टेटस रिपोर्ट के साथ अब तक किए गए बचाव कार्यों संबंधी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। आयोग ने केंद्र सरकार से भी जवाब तलब करते हुए पूछा है कि  इस मामले में सैंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल ब्यूरो की आई रिपोर्ट के बाद अब तक क्या कार्रवाई की गई?

 


पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और नैशनल इन्वायरमैंट रिसर्च इंस्टीच्यूट द्वारा किए गए खुलासे को लेकर प्रकाशित हुए समाचारों में बताया गया था कि गुरुग्राम के गांव बंधवाड़ी सहित पास के दो अन्य गांवों में डंपिंग ग्राऊंड से बरसात में रिसने वाले जहरीले पानी की वजह से ग्रामीण कई खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। यह जहरीला पानी जमीन के नीचे रिस कर साफ पानी में मिल रहा है जोकि खतरनाक हो सकता है। वर्ष 2017 में आई उक्त रिपोटर््स के बाद सरकार को डंपिंग ग्राऊंड को कैमीकल मुक्त बनाने के उपाए किए जाने को कहा था लेकिन अभी तक उक्त समस्या का कोई हल नहीं निकला है। मानवाधिकार आयोग ने सरकार की इस लापरवाही के कारण मानव अधिकारों का हनन होने की बात कहते हुए नोटिस जारी किया है।
 

Ajay Chandigarh

Advertising