हुडा ने हटाए अवैध कब्जे लगवाया बोर्ड कि कब्जा किया तो होगी कानूनी कार्रवाई

Monday, Dec 19, 2016 - 08:56 AM (IST)

पंचकूला (मुकेश): हरियाणा शहरी विकास प्राधीकरण (हुडा) की टीम ने सैक्टर-11 स्थित मंदिर के पास बनी अवैध झुग्गियों को वहां से हटाया और जे.सी.बी. मशीन की मदद से पूरी जगह साफ की। यही नहीं हुडा द्वारा वहां पर बाकायदा बोर्ड भी लगवा दिया है कि यह जगह हुडा की है और इस पर कब्जा करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हुडा के जे.ई. त्रिलोक ने बताया कि सैक्टर-11 में झुग्गियों को हटाने के बाद सैक्टर-6 की मार्कीट के बरामदों व बाहर हो रखे अवैध कब्जों को भी हटाया गया। हुडा ने पिछले कई दिनों से अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम शुरू कर रखी है। इसके लिए बाकायदा पुलिस का सहयोग भी लिया गया है, रोजाना शहर की किसी न किसी मार्कीट में जाकर वहां हो रखे अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही हुडा ने सैक्टर-7 की मार्कीट में तड़के ही आकर फुटपाथ को तोड़ कर उसे भी पार्किंग के साथ ही मिला दिया था। जिसके बाद मार्कीट में वाहनों को पार्क करने की प्रयाप्त जगह भी बन गई और जिस फुटपाथ को तोड़ा गया, वहां पर रोजाना अवैध खाने पीने के समान की रेहडिय़ां लगती थी, वह भी लगनी बंद हो गई।      
 

Advertising