HSEB 10th result : टॉपर्स की जारी हुई गलत लिस्ट, दो कर्मचारी सस्पेंड

Monday, May 22, 2017 - 06:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : आज  हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के घोषित हुए नतीजों में बड़ी चूक सामने आई है। बोर्ड की ओर से टॉपर्स की लिस्ट गलत जारी की गई है। बोर्ड ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारियों ने थोड़ी देर में नई सूची जारी करने की घोषणा ही है। साथ ही जिन टॉपर्स का नाम घोषित किया गया उनसे माफ़ी भी मांगी है। 

 

पहले जारी कि गई सूची के मुताबिक फतेहाबाद की मोनिका रानी (सीनियर मॉडल उच्च विद्यालय, भिरडाना, फतेहाबाद) ने 10वीं कक्षा में 500 में से 493 अंक लेकर हरियाणा में टॉप किया है। भिवानी की रूपेश ( आदर्श सी.सै. स्कूल, कैरू, भिवानी) ने 491 अंक लेकर दूसरा हासिल किया है। वहीं तीसरे स्थान के लिए 4 बच्चों में डाई हो गया है अर्थात फतेहाबाद की साक्षी (अमर ज्योति सी.सै. स्कूल, भुथंन कला, फतेहाबाद) ने 490 अंक, अंजलि (मॉडल के.एम. सी.सै. स्कूल, डांगरा टोहाना, फतेहाबाद) ने 490 अंक, रवि कुमार (बाल आदर्श उच्च विद्यालय बांडाहेड़ी, हिसार) ने 490 अंक अौर रजर(आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय, नरवाना, जींद) ने भी 490 अंक लेकर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। 

Advertising