लॉकडाउन होने के कारण फंसे छात्र हिमाचल भवन से HRTC बसों से घर हुए रवाना

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप) : कोरोना वायरस की महामारी के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन होने के कारण अन्य राज्य में फंसे छात्र-छात्राओं को हिमाचल सरकार ने जाने की अनुमति दे दी है। जिसके चलते अब चंडीगढ़ सैक्टर-28 हिमाचल भवन से एच.आर.टी.सी. की बसों के जरिए इन छात्रों को हिमाचल भेजा जा रहा है। ताकि वह अपने घरों में सुरक्षित पहुँच सके। बता दें कि यह छात्र लॉकडाउन के चलते फंसे हुए थे, अब उन्हें उनके घर सुरक्षित पहुँचाया जा रहा है। 

PunjabKesari

बता दें कि गत दिनों लॉकडाउन के चलते चंडीगढ़ में पी.जी. में रह रहे छात्रों को मकान मालिकों ने तुरंत मकान खाली करने को कहा था इसके बाद चंडीगढ़- हिमाचल भवन ने इस परिस्थिति में छात्रों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। 

PunjabKesari

जहां स्टूडेंट्स को हिमाचल भवन में रहने के लिए जगह दी और इनके खाने-ठहरने का भी प्रबंध किया वहीं स्टूडेंट्स की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए। साथ ही अब भी छात्रों की घर वापसी के लिए चंडीगढ़-हिमाचल भवन ही मदद के लिए सामने आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News