ईओआरएस-18 के दौरान अपने मिंत्रा सुपर क्वाईंस को कैसे रिडीम करें..?.. जानें !

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 10:24 PM (IST)

ब्यूटी और लाईफस्टाईल डेस्टिनेशंस मिंत्रा 1 जून से चल रही ईओआरएस में शॉपर्स को 6000 से ज्यादा अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू डी2सी ब्रांड्स के 20 लाख से ज्यादा उत्पाद पेश कर रहा है। मिंत्रा इनसाईडर प्रोग्राम मिंत्रा के निष्ठावान ग्राहकों, उर्फ इनसाईडर्स को पुरस्कृत करके लाभ पहुँचाता है, और उन्हें बेहतर एवं शानदार शॉपिंग का अनुभव प्रदान करता है।

मिंत्रा इनसाईडर प्रोग्राम शॉपर्स को इस प्लेटफॉर्म से की गई हर खरीद के लिए ‘सुपर क्वाईन’ प्रदान करता है, जिसे भविष्य में चेकआउट के वक्त कूपन या वाउचर के रूप में रिडीम किया जा सकता है। इनसाईडर्स मिंत्रा पर शॉपिंग करके सुपरक्वाईन अर्जित कर सकते हैं। मिंत्रा पर खर्च किए गए हर 100 रु. के लिए सलेक्ट इनसाईडर्स को 1सुपरक्वाईन मिलता है। एलाईट इनसाईडर्स को 2 सुपरक्वाईन मिलते हैं और आईकन इनसाईडर 3 सुपरक्वाईन प्राप्त करते हैं।

नीचे दिया गया है कि आप मिंत्रा इनसाईडर सुपर क्वाईन कैसे रिडीम कर सकते हैं!

मिंत्रा इनसाईडर सुपर क्वाईन कैसे रिडीम करें?

स्टेप 1: मिंत्रा ऐप खोलें।
स्टेप 2: ‘मिंत्रा इनसाईडर’ आईकन पर क्लिक करें, जो सबसे ऊपर बाईं ओर स्थित है।
स्टेप 3: इनसाईडर डैशबोर्ड पर ‘रिवार्ड्स टैब’ पर क्लिक करें और दिए गए ऑफर चुनें।
स्टेप 4: अपनी पसंद का ऑफर चुनें और ‘रिडीम’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: एसएमएस या ईमेल द्वारा प्राप्त हुआ ओटीपी डालें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। यह केवल कुछ ऑफरों - जैसे कूपन और वाउचर के लिए वैध होगा।
स्टेप 6: ऑफर को वाउचर या कूपन द्वारा रिडीम हो जाने के बाद दिया गया कोड कॉपी कर लें। लागू कैटालोग में जाकर अपने पसंदीदा उत्पादों की शॉपिंग करें और उन्हें कार्ट में डाल लें। चेकआउट में जाकर ऑफर से कूपन कोड पेस्ट कर दें, और आपको ऑफर मूल्य मिल जाएगा।

तो इस प्रकार अपने मिंत्रा इनसाईडर सुपर क्वाईंस का उपयोग इस समय चल रही एंड ऑफ रीज़न सेल (ईओआरएस) में शॉपिंग और आकर्षक रिवार्ड जैसे गिफ्ट कार्ड, वाउचर आदि को रिडीम करने के लिए करें, और अनलिमिटेड फैशन अपनी उंगलियों पर पाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ashwani Kumar

Related News