आज होने वाली हाऊस मीटिंग में शामिल होंगे 13 एजैंडे

Wednesday, Sep 05, 2018 - 11:21 AM (IST)

मोहाली (राणा): आज होने वाली हाऊस मीटिंग के लिए नगर निगम ने कुल 14 एजैंडे शामिल किए हैं। अब देखना यह है कि इनमें से कितने एजैंडों पर मोहर लगती है। साथ ही नया कमिशनर  भी हाऊस की पहली मीटिंग में शामिल होगा। एजैंडे में कई मुद्दे भी हैं जिन पर मीटिंग में तकरार की भी संभावना है। इनमें एक सुपरिंटैंडैंट से समय पर सरकारी मकान न खाली करवाने को लेकर निगम सुपरिंटैंडैंट व जूनियर असिस्टैंट को कारण बताओ नोटिस जारी करना भी शामिल है। 

मीटिंग में आने वाले अन्य एजैंडे 
-शहर में जो काम होने वाले हैं उनका एस्टिमेट तैयार किया गया है। 
-पी.एम.आई.डी.सी. द्वारा हरियाणा माडल पर ग्माडा-पटियाला कलस्टर के एम.एस.डब्ल्यू. मैनेजमैंट के लिए तैयार किए प्रस्तावित प्रोजेक्ट के ढांचे संबधी तैयार किए ड्राफ्ट आर.एफ.पी., डी.पी.आर. व डी.सी.ए. की प्रवानगी लेने संबंधी एजैंडा।  
-बलजीत सिंह, बेलदार नगर निगम मोहाली की सेवानिवृति में पहले साल में वृद्धि  का मामला।
-बलबीर सिंह, पंप ऑपरेटर, टैक्निशियन ग्रेड-4 नगर निगम मोहाली की सेवानिवृति में दूसरे साल में वृद्धि का मामला।
-निगम की कैटल केचर वैन के लिए 10 क्लास-4 कर्मी एक साल के लिए आऊटसोर्स पर लेने का मामला।
-निगम  के एरिया में पकड़े गए लावारिस पशुओं के जुर्माने और चारे के रेट बढ़ाने संबंधी मामला।
- शहर में घूमते लावारिस पशुओं को  पकड़ने  का ठेका देने का मामला। 
-आवारा कुत्तों  के लिए नई डॉग केचर वैन खरीद संबंधी मामला। 
-एसोसिएशन द्वारा पार्को के रखरखाव के लिए निगम इकरारनामा करने का मामला।
-सी.एस.आई.आर. सैंट्रल रोड़ रिसर्च इंस्टीच्यूट की टीम की विजिट का मामला।
-निगम एस.ए.एस. नगर के दायरे में खुले में शौच मुक्त करने संबंधी अन्य एजैंडे। 

Priyanka rana

Advertising