400 सरकारी मकानों की रेनोवेशन का टैंडर जारी करेगा प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 07:00 PM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : हाऊस अलॉटमैंट में हो रही मारामारी और रोजाना आ रही सैकड़ों सिफारिशों के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन ने फैसला लिया है कि जो मकान जर्जर हो चुके हैं, उनकी तुरंत मरम्मत कराई जाए। प्रशासन ने फैसला किया है कि जो 400 सरकारी मकान फिलहाल जर्जर हालत हैं, उन्हें तुरंत रेनोवेट करा दिया जाए, ताकि जरूरतमंदों को इनकी अलॉटमैंट हो सके। इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 

फाइनांस सैक्रेटरी अजोय कुमार सिन्हा ने बताया कि इससे अलॉटमैंट के दायरे में आने वाले मकानों की संख्या बढ़ जाएगी और मुलाजिमों सहित जिन कैटेगरी के लोगों को भी इनका आवंटन होता है उन्हें मकान मिल पाएगा। इस वक्त प्रशासन के पास कुल 13,728 मकान हैं। इनमें सैक्टर 22 में 1,196, 23 में 1,591, 24 में 1,019, 20 में 2,447, 19 में 926, 27 में 752 मकान हैं। 

अजोय कुमार सिन्हा के मुताबिक हाल ही में इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिया गया है कि जिन जर्जर मकानों को ठीक किया जाना है उन्हें तुरंत ठीक किया जाए। सिन्हा के मुताबिक जल्द ही जर्जर मकानों का टैंडर जारी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News