होटल शिवालिक व्यू में लाखों का घोटाला

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 02:24 PM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : सिटको के होटल शिवालिक व्यू में लाखों रुपए का घोटाला सामने आया है। यह घोटाला होटल के लिए राशन की खरीद के दौरान किया गया। सिटको के अफसरों ने मामला पकड़ में आते ही इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले की जांच सिटको से बाहर किसी अफसर को दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। 

बताया जा रहा है कि राशन खरीद का जिस कर्मचारी के पास प्रभार था, वह लगातार राशन के बिलों में हेराफेरी करता रहा। बिल 100 रुपए का आता था तो वह 1000 रुपए का बिल दिखाता रहा। इस तरह कुछ सालों में घोटाला लाखों रुपए में बदल गया। हैरानी की बात यह है कि बिलों में हो रहे हेरफेर को कोई नहीं पकड़ पाया और घोटाला साल दर साल आगे बढ़ता रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Related News