अस्पताल व डिस्पेंसरियां होंगी अपग्रेड, मरीजों को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 10:59 AM (IST)

चंडीगढ़(रवि) : नैशनल आयुश मिशन के तहत हॉस्पिटल्स व डिस्पेंसरिज को अपग्रेड करने पर काम किया जा रहा है उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ माह में यह अपग्रेड होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। हैल्थ डायरैक्टर डाक्टर राकेश कुमार कश्यप ने बताया कि होमोपैथिक व आर्युवेद को बढ़ावा देने के लिए भी विभाग आयुवेर्दिक एंड होमोपैथिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल खोलने पर काम कर रहा है। 

 

सैक्टर 45 के सिविल अस्पताल में होमोपैथिक व आर्युवेद को बढ़ावा देने के लिए दो डिस्पैंसरीज खोली जा रही हैं। साथ ही जी.एम.एस.एच.-16 भी अपग्रेड होने की लिस्ट में शामिल है। यहां भी आर्युवेद व होमोपैथिक का विंग बनाया जाएगा। वहीं सैक्टर 34 डिस्पैंसरी को अपग्रेड कर 50 बैड का अस्पताल बनाने की योजना है, जिसके शुरूआती चरण में पहले 25 बैड बनाए जाएंगे। साथ ही सैक्टर- 37 डिस्पैंसरी में एक आयुष क्लीनिक व 10 बैड्स की व्यवस्था की जाएगी। सैक्टर-27 की डिस्पैंसरी में भी एक आयुष क्लीनिक खोला जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News