चंडीगढ़ में ऑनलाइन मिलेगी शराब!

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 02:54 PM (IST)

चंडीगढ़ : शहर में शराब के शौकीन लोगों को अब ठेके और बार तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि बहुत जल्द ऑनलाइन डिमांड पर कुछ ही देर में ऑर्डर करने पर शराब आपके घर पहुँच जाएगी। इसके लिए यू.टी. प्रशासन का एक्साइज एंड टैक्सशन डिपार्टमेंट मुंबई की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी नीति लागू करने पर विचार कर रहा है। इससे नशे में होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी साथ ही ठेके और बार की मुनाफाखोरी पर लगाम लगेगी। 

इस बारे में यू.टी. कंज्यूमर प्रोटेक्शन काउंसिल के सदस्य और सीनियर एडवोकेट अजय जग्गा ने कहा कि यहाँ शराब की होम डिलीवरी होने से काफी लाभ है। ठेकों पर शराब की खरीद के लिए अनावश्यक यातायात के दबाव को कम करने के साथ ही नशे में ड्राइविंग से होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।  

मंजूरी यू.टी. प्रशासन ही देगा :
इस नीति पर प्रस्ताव बनने के बाद अंतिम मंजूरी के लिए यू.टी. प्रशासन के उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा। प्रस्ताव मार्च में घोषित होने के लिए आगामी वर्ष की नीति में पेश होने की संभावना है।         
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News