होली का हुड़दंग पड़ा भारी, 1177 के चालान, 279 वाहन जब्त

Thursday, Mar 12, 2020 - 11:20 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): होली के त्यौहार पर दोपहिया वाहन चालकों ने जमकर टै्रफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई। कई जगह तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को भगाया। वहीं थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने होली के त्यौहार पर कुल 1177 चालान किए। इनमें 814 चालान बिना हैलमेट के, ट्रिपल राइङ्क्षडग के 104, ओवरस्पीड के 134, मोबाइल इस्तेमाल करने के 3 और पटाखे बजाने के 14 चालान शामिल थे। बिना कागजात के ट्रैफिक पुलिस ने 279 वाहनों को जब्त किया है। ट्रैफिक पुलिस ने 670 वाहन चालकों के लाइसैंस निलंबित करने के लिए रिकमैंड किए हंै।

 

शराब पीने वालों को किया काबू
वहीं पुलिस ने सैक्टर-48, 22, आई.टी. पार्क और पलसौरा में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों को काबू किया है। संबंधित थाना पुलिस ने शराब पीने वालों पर मामला दर्ज किया। इसके अलावा पुलिस ने मारपीट की आशंका के चलते 18 लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। 

 

कंट्रोल रूम पर आईं 1696 कॉल्स
पुलिस कंट्रोल रूम पर होली के त्यौहार पर कुल 1696 कॉल्स आईं। जिनमें 530 स्पॉट पर पी.सी.आर. और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इनमें 225 स्पॉट मारपीट व झगड़े के, 67 स्पॉट एक्सीडैंट के, 34 स्पॉट ध्वनि प्रदूषण के और 204 कॉल अन्य स्पॉट की थी। इसके अलावा चार जगह फायर की और 32 जगह एम्बुलैंस को लेकर कॉल्स आई थीं।


 

pooja verma

Advertising