तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, जीप पेड़ से जा टकराई

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 10:34 AM (IST)

मोहाली (कुलदीप) : फेज-3 व 5 की ट्रैफिक लाइट प्वाइंट से करीब 20 कदम की दूरी पर आज एक तेज रफ्तार फोर्ड कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि डिवाइडर के दूसरी साइड आ रही मुर्गे ढोने वाली जीप से टकराई। टक्कर लगने से जीप भी सड़क किनारे लगे पेड़ में जा घुसी। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन कोई भी जानी नुकसान होने से बच गया। 

 

हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि डिवाइडर के बीच लोहे की रेलिंग भी बुरी तरह टूट गई और स्ट्रीट लाइट वाला खंभा भी टूट कर गिर पड़ा। हादसे में जीप चालक रवि कुमार सहित कुल चार लोगों को चोटें लगी। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। हादसे के उपरांत सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News