''ली-कार्बूजिए में चंडीगढ़ का इतिहास समाया''
punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 10:20 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र): प्रशासक के सलाहकार मनोज कुमार परिदा ने शुक्रवार को ली-कार्बूजिए सैंटर और चंडीगढ़ आर्कीटैक्चर म्यूजियम का दौरा किया। ली-कार्बूजिए सैंटर और चंडीगढ़ आर्कीटैक्चर म्यूजियम के डायरैक्टर दीपिका गांधी ने इस दौरान सलाहकार को इस सैंटर के ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने ओल्ड आर्कीटैक्ट ऑफिस के बारे भी जाना, जहां पर ली-कार्बूजिए और उसकी टीम काम करती थी।
परदिा ने बताया कि इन सभी में चंडीगढ़ का इतिहास समाया हुआ है। इस दौरान सलाहकार ने पुराने फर्नीचर के बारे में भी जाना। सलाहकार ने कहा कि इस हैरीटेज के संरक्षण के लिए जिस तरह से विभाग काम कर रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। वह आगे इस हैरीटेज के संरक्षण के लिए और कदम भी उठाएंगे।