सिख इतिहास की किताब को लेकर शिक्षा मंत्री पर आरोप

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 01:34 PM (IST)

चंडीगढ़ : सिख इतिहास की किताब में छेड़छाड़ मामले संबंधी 'सिख हिस्ट्रोरिकल सोरसिस एडिटिंग प्रोजेक्ट' के डायरेक्टर के पद से प्रोफेसर कृपाल सिंह को हटा दिया गया है। प्रो. कृपाल सिंह ने रविवार को शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इतिहासकारों को किताबों में जल्द गलतियां ठीक करने के निर्देश दिए थे ताकि बच्चों की क्लास के लिए देरी न हो। 

जल्दी नतीजों के चक्कर में हिस्ट्री के चैप्टर बिना एडिट के ही वेबसाइट में अपलोड कर दिए गए थे। प्रो. कृपाल ने इस संबंधी एस.जी.पी.सी. प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल को चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने कहा है कि पहली से पांचवी क्लास के चैप्टर जो कि प्रो. जे.एस द्वारा लिखे गए हैं, मुझे दिए गए थे, जिसका टैक्सट उन्होंने 4-5 पेजों में एडिट किया और बोर्ड को जमा करा दिया था। उन्होंने कहा कि एडिट किए गए चैप्टरों की असली कॉपियां भी उनके पास है। साथ ही कहा कि वेबसाइट में अपलोड किया गया टेक्सट सिर्फ शिक्षा मंत्री के दबाव के कारण आंशिक तौर पर एडिट किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News