PGI के डॉक्टर हिमांशु गुप्ता इटली में सम्मानित

Thursday, Feb 21, 2019 - 10:04 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : पी.जी.आई. एडवांस कार्डियोलोजी सैंटर के असिस्टैंट प्रो. डॉ. हिमांशु गुप्ता को इटली के मिलान में आयोजित ज्वाइंट इंटरवैंशनल मीटिंग (जिम) वास्कूलर-साल 2019 के दौरान उनके जटिलतापूर्वक केस को ‘मोस्ट कॉम्पलीकेटिड एंड सक्सैसफुल केस’ के लिए सम्मानित किया गया है। जिम एक वार्षिक प्रतिष्ठित आयोजन है, जिसमें इस बार तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान 40 देशों के करीब एक हजार हार्ट स्पैशलिस्ट डाक्टरों और एक्सपर्ट्स शामिल हुए थे।

69 साल के मरीज की की थी सफल सर्जरी :
कर्डियोलोजी डिपार्टमैंट के हैड डॉ. यशपाल शर्मा के मार्गदर्शन में डा. गुप्ता ने 6 माह पहले 69 साल के मरीज की एक राईट कॉर्नरी आर्टरी पर सर्जरी की थी। डा गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन से पहले आयोजक पूरे विश्व से दिग्गज संस्थानों के डाक्टरों को न केवल आयोजन स्थल में आमंत्रित करते हैं। 

बल्कि उनके द्वारा की गई जटिल सर्जरियों को भी केस स्टडी के रुप में मंगवाते हैं। आयोजन समिति ने सभी केसों में आखिर में सबसे 11 मुश्किल केस शार्टलिस्ट किए, जिसमें डॉॅ. गुप्ता का केस एक था। डॉ. गुप्ता ने मंच में उस केस स्टडी की विस्तारपूर्वक प्रैजेंटेशन दी, जिसके बाद उन्हें सम्मानित किया गया।

Priyanka rana

Advertising