MC इलेक्शन में यूज होने वाली EVM मशीन को होईकोर्ट ने किया सील...

Monday, Jan 23, 2017 - 07:14 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सील करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम के पूर्व मेयर हरफूल चंद्र कल्याण ने चुनावों में ई.वी.एम. के इस्तेमाल पर संदेह जताते हुए कहा था कि चुनाव परिणामों को देखते हुए मशीन से छेड़छाड़ की गई।

उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ई.वी.एम. से टेंपरिंग के आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। जस्टिस महेश ग्रोवर व जस्टिस शेखर धवन की खंडपीठ ने याचिका पर प्राथमिक सुनवाई के बाद चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारिख 31 जनवरी तय की है। कोर्ट ने इस दौरान ई.वी.एम. को सील करने को कहा है। 

Advertising