इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट अवैध निर्माण पर हाईकोर्ट का रुख सख्त, गिराने के आदेश

Thursday, Feb 20, 2020 - 01:23 PM (IST)

जीरकपुर (रमेश) : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद मोहाली एयरपोर्ट के 100 मीटर दायरे में आने वाले मकानों को आज तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें 2011 के बाद बने सभी मकानों को नगर काउंसिल जीरकपुर द्वारा पहले ही नोटिस जारी किये गए थे। आज सैकड़ों की संख्या में पुलिस सहायता के साथ नगर काउंसिल जीरकपुर में निर्माणों को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया। इस प्रक्रिया के दौरान शुरुआत में पुलिस और मकान मालिकों के बीच में झड़प भी हुई परंतु अब स्थिति सामान्य बनी हुई है। 

 

इस मौके पर नगर काउंसिल के समस्त उच्च अधिकारी सहित पुलिस विभाग के डी.एस.पी.  व अन्य थानों के आला अफसर भी मौजूद है। इस मौके पर पहुंचे कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने आरोप लगाया कि यह सभी निर्माण अकाली सरकार के दौरान हुए हैं जिनमें यहां के विधायक एन.के. शर्मा भी शामिल है। दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने कहा है कि जिन किसी के भी निर्माण गिराए जा रहे हैं उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। 

pooja verma

Advertising