विवेक हाई स्कूल में नहीं मिला दाखिला तो जाऊंगा हाईकोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 08:44 AM (IST)

चंडीगढ़ (रोहिला): विवेक हाई स्कूल सैक्टर-38 में बच्चे को दाखिला नहीं दिया गया। वहीं बच्चे के पिता संजीव गर्ग का कहना है कि बच्चे का दाखिला जल्द नहीं होता है तो हाईकोर्ट जाऊंगा। बच्चे को स्कूल में दाखिल कराने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे है। इसके लिए चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट और नैशनल कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट ने स्कूल और प्रशासन को निर्देश दिए हैं। लेकिन करीब एक महीने बीत जाने पर भी बच्चे को दाखिला नहीं दिया। गर्ग ने शनिवार को एक ई-मेल प्रशासन के शिक्षा सचिव के.के. जिंदल को किया है और अनुरोध किया है कि बच्चे का दाखिला जल्द कराए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो अगले सप्ताह हाईकोर्ट में केस दायर करूंगा। एक महीने की लड़ाई के बाद प्रशासन से एक ईमेल हासिल हुई है जिसमें यही पूछा जा रहा है कि बच्चे को कौन से स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। जो कि सही जवाब नहीं है। 

 

गौरतलब है कि दिसम्बर-2016 में सातवीं कक्षा के एक विद्यार्थी की स्कूल में पिटाई हुई थी। स्कूल प्रशासन का कहना था कि बच्चा स्कूल में गलत हरकत कर रहा था। जिसके लिए पहले भी कई बार बच्चे को समझाया लेकिन बच्चा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वहीं बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि बच्चे को बुरी तरह से पीटा गया। पिटाई की वजह से बच्चे की सुनने की क्षमता में भी असर पड़ा। स्कूल प्रशासन और अभिभावक की लड़ाई ने बच्चे को स्कूल आने से रोक दिया। इस पर सी.सी.पी.सी.आर. और एन.सी.पी.सी.आर. को शिकायत की गई। एन.सी.पी.सी.आर. के हस्तक्षेप के कारण बच्चे के स्कूल में परीक्षा हुई और परिणाम घोषित होने के बाद उसे स्कूल में दोबारा दाखिल करने से इंकार कर दिया। स्कूल का कहना है कि वह बच्चे को स्कूल में दाखिल नहीं करना चाहते हंै लेकिन अभिभावक बच्चे को विवेक हाई स्कूल में ही पढ़ाना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News