हाईकोर्ट की जस्टिस की कोठी में लगी आग

Monday, Apr 23, 2018 - 10:23 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट जस्टिस की सैक्टर 8 स्थित कोठी के ग्राऊंड फ्लोर पर शनिवार रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों ने बताया कि आग से कमरे में रखा सोफा, ए.सी., लैपटॉप, आईपैड, सिलिंग फैन, बिस्तर, डाइनिंग टेबल समेत अन्य कीमती सामान जल गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। 

 

ग्राऊंड फ्लोर पर लगी आग
घटना शनिवार रात 10:58 मिनट की है। चंडीगढ़ पुलिस की पी.सी.आर. ने फायर विभाग के सूचना दी कि सैक्टर-8 स्थित कोठी नंबर-158 के ग्राऊंड फ्लोर में आग लग गई है। आग की लपटें बाहर आ रही हैं। सैक्टर-17 और 11 फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और फायरकर्मी आग बुझाने में जुट गए। 

 

फायर कर्मियों ने 11:21 बजे आग पर काबू पा लिया लेकिन कोठी के ग्राऊंड फ्लोर में बने कमरों में रखा सारा सामान जल गया। कर्मियों ने बताया कि जिस कोठी में आग लगी और वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट जस्टिस लिसा गिल की है। 
 

Punjab Kesari

Advertising