रंधावा की गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती

Friday, Sep 13, 2019 - 10:26 AM (IST)

चंडीगढ़(रमेश) : सोशल मीडिया पर मांगट और रंधावा बंधुओं के बीच चली मौखिक वार के बाद पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर सिंगर रम्मी रंधावा को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी को रम्मी के भाई प्रिंस रंधावा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए गिरफ्तारी व पुलिस की कार्रवाई को गैर-कानूनी बताया है। 

कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए वारंट अफसर नियुक्त किया था, जिसने गिरफ्तारी को सही बताते हुए कोर्ट से कहा कि रम्मी की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की थी और बाद में गिरफ्तारी की, जो कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से की गई थी और बाद में उसे बेल भी दे दी गई थी। वारंट अफसर की रिपोर्ट के बाद याचिका खारिज होती, इससे पहले ही वकील ने याचिका वापस ले ली। पंजाबी गायक रम्मी रंधावा और एली मांगट में हुए विवाद के कारण पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था।

Priyanka rana

Advertising