पासपोर्ट वैरीफिकेशन में युवक ने अपराधिक मामला दर्ज होने की बात छिपाई

Sunday, Jan 23, 2022 - 07:25 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : पंजाब में अपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी छिपाकर सैक्टर-8 निवासी हिमांशु ने पासपोर्ट वैरीफिकेशन सैक्टर-3 थाना पुलिस से करवा ली। मामले की भनक रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर को लगी तो उन्होंने हिमांशु पर धोखाधड़ी की एफ.आई.आर. दर्ज करने की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-3 थाना पुलिस ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर की शिकायत पर सैक्टर-8 निवासी हिमांशु पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज करवाया है। 


सैक्टर-34 स्थित पासपोर्ट ऑफिस के रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सैक्टर-8 निवासी हिमांशु ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। नियमों के तहत पासपोर्ट बनाने से पहले सैक्टर-3 थान पुलिस को हिमांशु की पासपोर्ट वैरीफिकेशन के लिए कागजात भेजे गए थे। सैक्टर-3 थाना पुलिस ने हिमांशु का रिकार्ड चेक कर उसकी वैरीफिकेशन करके उनके पास भेज दी। जब पासपोर्ट ऑफिस ने उसका रिकार्ड चेक किया तो हिमांशु पर पंजाब में अपराधिक मामला दर्ज पाया। जिसकी जानकारी हिमांशु ने सैक्टर-3 थाना पुलिस को वैरीफिकेशन के दौरान छिपाई थी। सैक्टर-3 थाना पुलिस ने हिमांशु पर मामला दर्जकर उसे जल्द ही गिरफ्तार करेगी। 

Vikash thakur

Advertising